औरैया // ककराही मौजा में 200 करोड़ की जमीन के फर्जीवाड़े में SDM सदर न्यायालय ने गुरुवार को फैसला सुना दिया है आदेश में उन्होंने फर्जी प्रविष्टियों के जरिए करीब साढ़े सात एकड़ हथियाई गई जमीन को निरस्त कर दिया गया है उन्होंने इस जमीन को ग्राम सभा में ऊसर श्रेणी में दर्ज करने के आदेश दिया है कोर्ट में करीब नौ माह तक चली सुनवाई में SDM सदर ने यह फैसला दिया है औरैया दिबियापुर मार्ग पर ककराही मौजा में करीब साढ़े सात एकड़ जमीन के इस फर्जीवाड़े का मामला आने के तुरन्त बाद जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने 31 जुलाई 2024 को सदर तहसील की SDM की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम गठित की थी इस टीम ने ककराही, वैसुंधरा, जमुहां, जमूही, कैंजरी व लखनापुर आदि पंचायतों में जमीन के फर्जीवाड़ा की जांच की थी
टीम ने इसमें ककराही मौजा में करीब 200 करोड़ रुपये की कीमत वाली औरैया दिबियापुर रोड किनारे की साढ़े सात एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से हथियाने का मामला पकड़ा था जांच रिपोर्ट के आधार पर 24 अगस्त 2024 को सदर तहसील में ही SDM कोर्ट में वाद दर्ज कराया गया था, मामले में नोटिस जारी होने के साथ सुनवाई शुरू हुई थी पाया गया कि फर्जी प्रविष्टि के सहारे साढ़े सात एकड़ जमीन दो लोगों के नाम चढ़ा दी गई थी इस मामले में पट्टा आवंटन की पत्रावली भी जांच टीम को नहीं मिली थी, मामले में 29 मई को SDM राकेश सिंह ने इस मामले में आदेश जारी किया सात सात एकड़ जमीन अब दोबारा से ग्राम सभा में ऊसर जमीन के नाम दर्ज होगी फर्जी तरीके से भूमाफिया के द्वारा हथियाई गई इस जमीन को पंचायत को सौंपा जाएगा।

SDM सदर राकेश कुमार का कहना है कि ककराही मौजा साढ़े सात एकड़ की जमीन के वाद की सुनवाई करते हुए ग्राम सभा में दर्ज कराने का आदेश दिया गया है सामने आए भूमाफिया के विरुद्ध भी बड़ी कार्रवाई होगी।

SDM की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय टीम ने ककराही मौजा की साढ़े सात एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा पकड़ा था, जांच रिपोर्ट में आरोपी सत्यनारायन व अरविंद कुमार ऊसर की साढ़े सात एकड़ जमीन पर फर्जी प्रविष्टि के सहारे काबिज हो गए थे। इन्होंने पट्टा आवंटन की फर्जी प्रविष्टि दर्शाकर जमीन हथिया ली थी। जबकि एक पात्र को अधिकतम 3.125 एकड़ जमीन का पट्टा दिया जा सकता था इस मामले में जांच टीम को पट्टा आवंटन की पत्रावली भी नहीं मिली थी जांच टीम ने तत्कालीन लेखपाल को प्राथमिक जांच में दोषी माना था, जमीन पर बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग, चल रहा पेट्रोल पंप दिबियापुर औरैया मार्ग पर कस्बा से सटी इस साढ़े सात एकड़ जमीन पर कई बिल्डिंगें बन गई हैं राजस्व जानकारों की मानें तो यहां पर बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग की गई है फर्जी तरीके से हथियाई गई जमीन पर प्लाटिंग कर भूमाफिया ने प्लॉट बेचकर करोड़ों रुपये कमाए, जाने-अनजाने लोगों ने प्लॉट खरीदे, बिल्डिंगें भी बन गईं। चंद लोगों के फर्जीवाड़े ने कई लोगों को मुसीबत में डाल दिया है खास बात यह है कि इस जमीन पर पेट्रोल पंप भी चल रहा है एक बिल्डिंग में बैंक भी संचालित है 75 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर चल रहा भाव ककराही मौजा में दिबियापुर औरैया रोड किनारे जमीन के भाव आसमान छू रहे हैं प्लॉटिंग कारोबारियों की माने तो कस्बे से सटी इस जमीन का बाजार भाव 75 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर चल रहा है साढ़े सात एकड़ जमीन के लिहाज से तकरीबन 30 हजार वर्ग मीटर का दायरा है ऐसे में इस जमीन की कीमत 200 करोड़ आंकी जा रही हैं इस मामले में जारी हुए आदेश के बाद भूमाफिया में खलबली मची है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने