औरैया // फेसबुक अकाउंट पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में सपा नेता गौरव रघुवंशी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के 4 दिन शांतिभंग में कार्रवाई की गई है आरोपी को पांच लाख के मुचलके पर रिहा किया गया सपा नेता ने अपना पक्ष भी पुलिस के सामने रखा ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी की अगुवाई में कुनाल तिवारी, अन्नू त्रिवेदी, दीपू तिवारी, गोविंद दुबे व आदेश त्रिपाठी ने टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी इनके साथ शिव मिश्रा, योगेंद्र तिवारी, अवधेश कुमार दुबे, श्रीओम अग्निहोत्री, मोहित पाठक और राजदीप तिवारी समेत लगभग 50 लोगों ने मंगलवार कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया था इसमें सपा नेता के फेसबुक प्रोफाइल से ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया था मामले में पुलिस ने शिकायती पत्र की जांच के बाद चौथे दिन सपा नेता गौरव रघुवंशी को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया, बाद में उसे SDM न्यायालय भेजा गया न्यायालय में मुचलके की कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे रिहा कर दिया गया कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायती पत्र की जांच के बाद किसी जाति विशेष पर टिप्पणी करने पर बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गई है आगे कोई भी आपत्ति जनक क्रियाकलाप पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know