11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर किड्स योग समर कैंप का आयोजन।
लखनऊ, 5 जून 2025 – समाज को मानसिक, शारीरिक व व्यक्तित्व विकास की दिशा में सशक्त करने हेतु दिव्य आशीष योग संस्थान के तत्वावधान में "2nd Personality Development Kids Yoga Summer Camp 2025" का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कैंप 5 जून से 15 जून 2025 तक लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
यह शिविर प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक (2 घंटे) संचालित होगा, जिसमें बच्चों को योग, ध्यान, अनुशासन, व्यक्तित्व निर्माण, कला, संगीत, पर्यावरण जागरूकता, खेलकूद व टीम बिल्डिंग जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। यह शिविर पूरी तरह शैक्षिक, रचनात्मक व बाल हितैषी रूप से डिज़ाइन किया गया है।
इस कैम्प का उद्देश्य नन्हें बालकों को योग के माध्यम से आत्म-विश्वास, सहनशीलता, नेतृत्व क्षमता, आत्म-अनुशासन व नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करना है।
संचालक व प्रमुख मार्गदर्शक श्री आशीष जी (संस्थापक - दिव्य आशीष योग संस्थान) के नेतृत्व में प्रशिक्षित टीम बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है।
यह आयोजन सम्पूर्ण रूप से सामाजिक एवं प्रेरणात्मक उद्देश्य से प्रेरित है, जिसमें सहभागिता हेतु सीमित स्थान हैं। इच्छुक अभिभावक शीघ्र पंजीकरण करा सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know