बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उo) योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डॉo जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व-
थाना मoतराई पुलिस उoनिo दिग्विजय यादव, काo सुशील कुमार. काo पंकज कुमार की टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त शिव कुमार पुत्र राज कुमार मौर्या निoग्राo परसपुर थाना महoतराई जनपद बलरामपुर को रेलवे क्रासिंग कौवापुर बाजार थाना महo तराई जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know