औरैया // क्षेत्र में दो अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हुई थी अब तक एक भी केंद्र तीन हजार क्विंटल गेहूं खरीद का आंकड़ा पार नहीं कर सका है। किसानों की बेरुखी से सरकारी खरीद केंद्र सन्नाटे में हैं गेहूं की खरीद 15 जून तक होनी है असल मे मुख्य बात यह है कि गेहूं का समर्थन मूल्य बाजार भाव से कम है सरकारी केंद्रों पर गेहूं का खरीद मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव 2480 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है तो ऐसे में किसान अपना गेहूं क्रय केंद्र को छोड़ आढ़तियों कोबेच रहे हैं किसानों का कहना है कि सरकारी बिक्री केंद्र में पैसा भी कम मिल रहा है और नकद भुगतान नहीं मिलत, जबकि आढ़तों पर मूल्य ज्यादा है और तुरंत भुगतान भी मिल रहा है। सरकारी नियम के अनुसार स्थानीय मंडी समिति में दो क्रय केंद्र बनाए गए हैं ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत गेहूं की खरीद हो रही है ताजपुर में पीसीएफ के गेहूं खरीद प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इस केंद्र पर 25 सौ कुंतल से अधिक किसानों का गेंहू खरीदा जा चुका है। तीन दिन से कोई किसान केंद्र पर गेहूं बेचने नहीं आया है क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रामनरायन व खरीद केंद्र प्रथम के प्रभारी ने बताया कि किसानों का गेहूं खरीदने के लिए गांव गांव मोबाइल क्रय केंद्र के तहत किसानों गेहूं खरीदना था बिधूना क्षेत्र में गेहूं नहीं खरीदा जा सका है बताया कि खाद्य विभाग के उप मंडी बिधूना में बने केंद्र संख्या दो में खरीद की गई है। प्रथम केंद्र में लगभग 15 सौ क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका हैं, वहीं द्वितीय केंद्र प्रभारी बलिराज ने बताया कि इस केंद्र पर 25 सौ क्विंटल से अधिक खरीद की जा चुकी है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने