पीड़िता के अनुसार, उसका संबंध युवक से लगभग एक दशक से चला आ रहा था। इस दौरान युवक ने उससे शादी का वादा करते हुए संबंध बनाए। लेकिन जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो युवक घर छोड़कर फरार हो गया। मामला तब और उलझ गया जब युवक के परिजनों ने महिला पर युवक को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत कर दी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद जब महिला ने दोबारा शादी की बात उठाई तो युवक ने साफ इनकार कर दिया।
पीड़िता ने शनिवार शाम को कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार पर जेल क्यों किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know