जलालपुर अंबेडकरनगर। प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव रविवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता एएम त्रिपाठी ने की, जबकि प्रेक्षक के रूप में डॉ. आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अनिल त्रिपाठी को अध्यक्ष चुना गया, वहीं कृष्णमोहन उपाध्यक्ष बने। जिला मंत्री के रूप में रंजीत वर्मा, संयुक्त मंत्री भूपेश वर्मा और कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा निर्वाचित हुए। समप्रेक्षक की जिम्मेदारी अभय प्रताप को सौंपी गई।

इस मौके पर विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। रविश्याम वर्मा (डिप्लोमा फार्मासिस्ट अध्यक्ष), पारस (बीएसडब्लू एसोसिएशन अध्यक्ष), वंशमणि पांडेय (एनएचएम अध्यक्ष) और मनोज यादव (जिला मंत्री) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने