जलालपुर अंबेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के एक गांव में मूकबधिर किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम नूरी ओवरब्रिज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटना 25 अप्रैल के रात की है। गांव में बिजली गुल होने का फायदा उठाकर आरोपी सिरताज अहमद ने 17 वर्षीय मूकबधिर किशोरी का हाथ पकड़ लिया और खींचते हुए जबरन हाईवे की ओर ले जाने लगा। इसी दौरान किशोरी की छोटी बहन ने यह देख लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर जुटे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता की मां ने थाना कटका में घटना की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसओ कटका प्रेमचंद ने बताया कि आरोपी इरशाद को शनिवार शाम नूरी ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक पूजा वर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, अनिल पासवान व महिला कांस्टेबल अनीता यादव शामिल रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know