चकसिखारी कावल में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगाने से गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख
भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील व थाना अंतर्गत चकसिखारी गांव में आज सुबह अज्ञात लोगों के द्वारा श्रीराम मिश्र के खेत में आग लगा दिया गया संयोग अच्छा था की श्री राम मिश्र ने दो दिन पहले हार्वेस्टर मशीन से गेंहू की कटाई करवा लिए थे लेकिन गेहूं का भूषा नही कटवा पाए थे जिसमे अज्ञात के द्वारा लगाई आग हवा के झोके से आग ने विकराल रूप ले लिया देखते देखते श्रीराम मिश्र का करीब करीब गेहूं वह भाग जो भूसा बनाना था करीब 15 विस्वा जलकर रखा हो गया साथ में लगे राजदेव मिश्र (मिसिर) के गेंहू की खड़ी फसल करीब करीब 9 विश्वा जलाकर खाक हो गया चकसिखारी गांव के हरिजन बस्ती के बूढ़े बच्चे जवान एवम ब्राह्मण बस्ती तथा कावल गांव के लोगो ने दौड़कर बाल्टी डिब्बा आदि दो दो समर्सीबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाए आग जितनी तेजी से बढ़ रही थी उस पर यदि गांव के 500 से अधिक लोगो ने एकता और साहस का परिचय न दिया होता तो वहां पर सटे 15 बीघा खड़ा गेहूं जल जाता कुछ किसान गेहूं के बोझ को मड़ाई हेतु इकट्ठा किए थे वह भी बच गया आग बुझ जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know