बलरामपुर- पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनापुर शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के प्रधानाचार्य डॉ.कल्पना सिंह ने बताया कि सुबह रसोईया राधा ने सूचना दिया कि विद्यालय में ताला तोड़कर समान चोरी हो गया है। जिसमें दो बड़ा ईल्मोनियम भगोना,दो बड़ा ढक्कन भगोना का, दो परात बड़ा, एक स्टील बल्टी, एक बड़ा यूनाइटेड प्रेसर कूकर, बीस नया चटाई, दो बोरा चावल, एक बोरा गेंहू,खेल का सामान आदि। चौकी प्रभारी किसलय मिश्र ने मौका मोवाईना कर जांच आरम्भ कर दिया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know