उसका बाजार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उसका बाजार इकाई की ओर से सोमवार को अमृत लाल महाविद्यालय परिसर में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में समरसता सहभोज का आयोजन हुआ। शुभारंभ आरएसएस के जिला प्रचारक विशाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष गंगाराम, खण्ड संघचालक अनूप छापड़िया ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर, डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। जिला प्रचारक विशाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डा. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती का उत्सव सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह हिंदू समाज के सारे भेदभाव भुलाकर एक करने वाला दिन है। बताया कि डा. अंबेडकर का आरएसएस से भी गहरा नाता रहा है। वह हिंदू समाज को बिखरते नही देखना चाहते थे। इसलिए इन्होंने संविधान में सबके अधिकार की बात लिखी थी, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसकी परिभाषा अपने फायदे के हिसाब से किया। कार्यक्रम के अंत में संघ की प्रार्थना हुई, इसके बाद सभी लोगों ने एक साथ सहभोज किया। इस दौरान हेमंत जायसवाल, आशीष शुक्ला, रामेश्वर पांडेय, मनोज कुमार, देवी प्रसाद, अमित उपाध्याय, राकेश आर्या, मनीष पांडेय, बृजेश उपाध्याय, राजधर पांडेय, प्रहलाद, सोमनाथ मिश्रा, अर्जुन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने