उतरौला बलरामपुर- तहसील क्षेत्रवासियों की ज़रूरत को देखते हुए उतरौला में एक और ब्लड बैंक की सौगात मिल गई है। रक्तदान शिविर के साथ ब्लड बैंक की सुविधा सभी के लिए शुरू हो गई। रविवार को उतरौला स्थित न्यू बलरामपुर चैरिटेबल ब्लड और कंपोनेंट सेन्टर ब्लड बैंक का शुभारम्भ विधायक राम प्रताप वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया। शुभारम्भ से पूर्व संस्था के डायरेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर मुबीन सिद्दीकी, व डॉक्टर प्रियांशी श्रीवास्तव के द्वारा आए हुए अतिथियों को शाल, प्रतिमा व पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।मुख्य अतिथि विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि ब्लड बैंक के चालू हो जाने से अब क्षेत्र के लोगों को ब्लड के लिए किसी भी जनपदो के मुख्यालय पर दौड़ लगाने से छुट कारा मिल जायेगा। मंडल की सबसे पुरानी तहसील है। यहां पर डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर मोबीन सिद्दीकी एवं डॉक्टर प्रियांशी श्रीवास्तव के द्वारा ब्लड बैंक की सुविधा को प्रदान करना लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्याद लोगों को रक्तदान करना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर मजबूर और असहाय लोगों की समस्या का समाधान हो सके। न्यू बलरामपुर चैरि टेबल ब्लड एवं कम्पोनेंट सेन्टर ब्लड बैंक के डायरेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर मोबीन सिद्दीकी एवं प्रियांशी श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लड बैंक के चालू होने से क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिलेगा। और यहां के लोगों को समय पर ही ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। अब यहां के लोगों को ब्लड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।इस बात को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्याद लोगों को रक्तदान करना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर मजबूर और असहाय लोगों की समस्या का समाधान हो सके। डॉक्टर रहीम सिद्दीकी ने कहा कि ब्लड बैंक के चालू होने से क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिलेगा। अब यहां के लोगों को समय पर ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। इस कार्य क्रम का संचालन मास्टर अब्दुर्रहमान सिद्दीकी ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि उतरौला में ब्लड बैंक की शुरुआत करने के लिए न्यू बलरामपुर चैरिटेबल ब्लड एंड कंपोनेंट सेन्टर ब्लड बैंक के संचालन हेतु सभी की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद प्रेषित किया। पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्ट र के बी गुप्ता, डॉक्टर एस भारती,पूर्व नगर पालिका प्रत्याशीएजाज मलिक, देवा नन्द गुप्ता, फणीन्द्र गुप्ता, अंसार खान, सीमाब जफर, डॉक्टर नकवी, डॉक्टर अली हैदर, रोहित राज, डॉक्टर गुलाम अंसारी, फिरोज खान, महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉक्टर एस सी शर्मा, संजय कुमार गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know