उतरौला बलरामपुर - देवी पाटन मंडल के मंडला युक्त के आदेश पर सी मांकन के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर उतरौला के मोहल्ला रफ़ी नगर में स्थित खाली पड़ी जमीन की पैमाइश कराने के लिए मंडल से आई टीम को पुलिस विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। पुलिस उपाधीक्षक उतरौला व प्रभारी निरीक्षक थाना कोत वाली उतरौला को सीमां कन का सूचना न होने के कारण उनका सह योग न दें पाने की बात कही है। टीम की मुखि या उपजिलाधिकारी न्यायिक करनैलगंज नेहा मिश्रा ने बताया कि कोतवाली के बगल में स्थित जमीन को लेकर खातेदार मनीष कुमार पांडेय व मानवेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा सीमांकन कराने के लिए शासन से गुहार लगाई गई थी। जिसमें शासन के आदेश पर मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल के शशि भूषण लाल सुशील द्वारा मेरे साथ तहसीलदार गोण्डा सदर मनीष कुमार, अवधेश कुमार द्विवेदी,राज स्व निरीक्षक तरबगंज व लेखपाल रमेश चन्द, तेज बहादुर की टीम बनाई गई थी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के दौरे के कारण जमीन की पैमा इश नहीं किया जा सका था। आज सभी खाते दारों की सहमति से जमीन की पैमाइश शुरू की गई, तो थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेशकुमार राज व कोतवाली की पुलिस के द्वारा पैमाइश करने से मना कर दिया गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने टीम से कहा की पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद ही थाना परिसर के अन्दर पैमाइश की जा सकती है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर ने टीम को बताया, कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सूचना देने के बाद ही पैमाइश कराई जाये। वहीं पर जांच टीम की मुखिया नेहा मिश्रा ने कहा कि मंडलायुक्त के द्वारा आदेश के साथ जिलाधिकारी बलरामपुर को प्रतिलिपि भेजा गया है। साथ ही साथ मेरे द्वारा जिलाधिकारी बलरामपुर उप जिलाधिकारी, उतरौला तहसीलदार उतरौला, पुलिस उपाधीक्षक उतरौला, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उतरौला को सूचना भेजी गई थी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know