उतरौला बलरामपुर - नगर में स्थित जामिया अली हसन के सामने अल-मुनीर हज उमराह टूर एण्ड ट्रैवेल्स के तरफ़ से 57 हाजियो का काफिला आलिमों के निगरानी में हज उमराह के लिए रवाना किया गया। हज कमेटी के प्रोपराइटर मुनीर खान रिज़वी ने बताया कि सभी हाजियों को 15/17 व 20 दिन का सुपर डीलक्स लग्जरी सर्विस उपलब्ध कराया जाता है और 3 टाइम खाने पीने मेड़िकल व इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है। जिन हजरात को उमराह या हज के लिए जाना हो वह हजरात इस नम्बर पर 944084 7298. 9838800785 पर सम्पर्क कर सकते हैं। सभी हज उमराह पर जाने वाले 57 हाजियों को माल्यार्पण कर उनको जरूरी दस्तावेज बीजा पासपोर्ट टिकट व छोटा बड़ा बैग देकर 06/04/2025 को रवाना किया गया। इस मौके पर मौलाना गुलाम यहिया नूरी, मौलाना नईम, मुफ्ती अब्दुल सलाम, मौलाना अब्दुल नबी, मौलाना रफ़ीउल्लाह कादरी, अलहाज रियाज अहमद खान, मौलाना एजाज अहमद हशमती, मौलाना मुशाहीद रज़ा,
मास्टर मुश्ताक खान, मास्टर इस्लाम खान, अतीक खां कबाब वाले
सहित तमाम लोगो की उपस्थिति में कारी रिजवान अहमद साहब ने कुरान की तिलावत करने के बाद नातिया कलाम व तकरीर की गई और मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगने के बाद समापन किया गया। अगला ग्रूप 13 अप्रिल मोहर्रम में जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know