आज दिनांक 14.04.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया. व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को बाबा साहब के जीवन वृत्त के बारे में बताया।
बाबा साहब को संविधान प्रारुप समिति के अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया गया था उन्हें संविधान के निर्माता के रूप में भी जाना जाता है। डा० अम्बेडकर के अनुसार सरकार के लोकतांत्रिक प्रणाली में उपयुक्त नियंत्रण एवं समन्वय है तथा कार्यकारी, विधायी और न्यायपालिका की त्रि-शाखाएं एक दूसरे के प्रति एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायी रहते हुए भी स्वतंत्र रूप से कार्य करती हैं।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डॉ0 अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए बताया गया कि उन्होंने समाज में समानता, न्याय और शिक्षा के अधिकार की नींव रखी, जिसे हमें सदा याद रखना चाहिए। बाबा साहब सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने दलितों और सामाजिक रुप से पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। डा० अम्बेडकर के विचार और आदर्श आज के उभरते भारत के संदर्भ में भी अति प्रासंगिक है जो मजबूत अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विधिता एवं कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण के लिए तथा समाज के सामाजिक रूप से संवेदनशील वर्गो को एक समान अवसर की गारंटी प्रदान करता है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक(द.) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया डाॅ. जितेन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय/ यातायात श्री डी. के. श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय बलरामपुर में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा सर्किल व थाना कार्यालय में बाबा साहब के चित्र का अनावरण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know