उतरौला बलरामपुर  -अखिल भारतीयकमला पुरी वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगप्रसाद कमलापुरी के द्वारा उतरौला के निवासी पूर्व सभासद ओम प्रकाश कमलापुरी को प्रदेश उपाध्यक्ष,अमित कुमार गुप्ता को प्रदेश संयुक्त मंत्री,पकंज कुमार कम लापुरी को युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। नीरज कुमार गुप्ता,सचिन कुमार गुप्ता, राज‌कुमार गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता दुर्गा प्रसाद गुप्ता आदि स्वजातियों ने सभी नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र और बुके देकर उनको सम्मानित किया गया। कमलापुरी समाज के लोगों ने कहा कि सा माजिक सदभाव एवं समाज में लोगो के वीच सुख दुःख में साथ देने वाले और सबका सह योग करने का फल है जो आज इन लोगों को महासभा में इन पदों की जिम्मेदारी दी गई है।नव मनोनीत सभी पदाधि कारियों ने कहा कि समाज के स्वजातीय बन्धुओं को एक धागे मे पिरोए जाने एवं समाज के उत्थान के उद्देश्य से बिखरे हुए समाज के लोगों को एकजुट करने करने के लिए प्राथमिक ता भी दी जाएगी। भ्रमण कर जिन जिलों, तहसील, गांवों मे निष् क्रीय ईकाई हैं उनको सक्रिय कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वजा तियों को जोड़ा जाएगा। स्वजाति बंधुओं से व्य क्तिगत रूप से जन संम्पर्क स्थापित कर महासभा में जोड़ने से आशातीत सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि विश्वास यह है कि सभी क्षेत्र में निवास कर रहे स्वजाति बंधु कमलापुरी वैश्य महा सभा को मजबूती करण जैसे योजनाओं को सफल करने में सहयोगात्मक अटूट रिश्ते कायम करेंगे।
 
        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने