उतरौला बलरामपुर-प्रधानमंत्री के लाख दावे करने के बावजूद भी स्वच्छ भारत मिशन को ज़मीन पर उतारने का दावा कर रही नगर पालिका परिषद उतरौ ला के साफ सफाई के प्रबंधनों की पोल अब खुलने लगी है। नगर के वार्ड नम्बर 9 में बीते कई दिनों से साफ़ सफा ई के न होने से स्थानीय लोग नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं। पूर्व सभासद ओम प्रकाश श्रीवास्तव के घर के सामने जमा कूड़े के ढेर से मच्छरों का आतंक फैल गया है, और भीष ण दुर्गन्ध के कारण घर से बाहर बैठना तक मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासी सुमित कुमार श्रीवास्तव ने नाराजगी जताते हुए कहा,कि हम लोगों ने कई बार नगर पालिका में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस गन्दगी से मच्छर पनप रहे हैं, और बीमारी फैलने काखतरा बढ़ गया है। मोहल्ले के निवासी मोहित श्रीवा स्तव ने बताया, कि नगर में स्वच्छता को लेकर सिर्फ कागज़ों पर काम हो रहा है। जमीनी स्तर पर सफाई कर्मियों की गम्भीर लापरवाही के चलते आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिल वाड़ हो रहा है।स्थानीय नागरिक ननकन ने रोष व्यक्त करते हुए कहा, यह क्षेत्र पूर्व सभासद का घर होने के बावजूद भी उपेक्षित है,तो बाकी इलाकों की स्थिति का अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है।वहीं पर दीपक, नानमून, रामफेरन, और अब्बास ने संयुक्त रूप से कहा, कि नगर पालिका परिषद केवल औपचारिकता को निभा रही है। वार्ड नम्बर 9 में कई दिनों से कोई साफ सफाई नहीं हुई है, जिससे यहां पर महा मारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। हम लोग प्रशासन से मांग करते हुए हैं कि तत्काल साफ़ सफाई की व्यवस्था कराई जाए और जिम्मे दार सफाई कर्मियों पर कार्यवाही की जाए।
स्थानीय लोगों ने चेताव नी देते हुए कहा, कि यदि शीघ्र ही सफाई की व्यवस्था नहीं हुई, तो वे पालिका कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जायेगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know