उतरौला बलरामपुर - धर्म परिवर्तन को लेकर व देश विरोधी गतिविधियों और धोखा धड़ी को लेकर आतंकवाद निरोधक दस्ते (ए टी एस) ने नेपाल से सटे उतरौला एक संवेदन शील इलाका के ग्राम मधपुर में रह रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।आरोपी नवीन रोहरा मुंबई का रहने वाला है। जों कि धर्म परिवर्तन कर नाम बदलकर जमालुद्दीन रख लिया है। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर सरकार द्वारा अभियान चलाकर धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा किया है। ए टी एस ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में दस नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ धर्म परिवर्तन व देश विरोधी गति विधियों की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ए टी एस के अनुसार उतरौला के ग्राम मधपुर के निवासी पीर बाबा उर्फ छांगुर जो नेपाल से सटे उतरौला में संदिग्ध गतिविधि यों का खुलासा किया है। धर्मांतरण गिरोह का मुखिया है। और उसके बेटे महबूब और धर्म परिवर्तन करने वाले नवीन उर्फ जमालुद्दीन से पूछताछ करने के लिए मंगलवार को लखनऊ कार्यालय में बुलाया गया था। जहां से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ए टी एस के निरीक्ष क सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। कोतवाल अवधेशकुमार राज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know