उतरौला बलरामपुर - माडर्न थाना श्रीदत्तगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपौवा शेरपुर में स्थित हजरत बाबा मलंग शाह के आस्ताने पर हर साल की इस साल भी 64 वां सालाना दो दिवसीय उर्स मनाया जायेगा। जिसमें 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार की रात्रि में लगभग 08 बजे से एक शानदार तकरीरी का प्रोग्राम किया जायेगा। और दूसरे दिन 28 अप्रैल 2025 दिन सोमवार के दिन दोपहर दो बजे से गागर चादर निकाल कर मुख्य मार्ग होते हुए मलंग शाह के आस्ताने पर ले जाकर चादर पोशी की जायेगी। और रात्रि में बाद नमाजे ईशा में एक शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा। जिसमें बाहर से आए कव्वाल दानिश हुसैन बदायूं, और रईश झनकार अमरोहा के बीच एक जवाबी मुकाबला होगा। इसकी जानकारी कपौवा शेरपुर के ग्राम प्रधान मुजीबुल्लाह खां ने बताते हुए कहा कि आप सभी लोगों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंच कर जलसे में हो रहे प्रोगाम को कामयाब बनाये।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know