बलरामपुर- डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा निर्माणाधीन रिंग रोड का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने बहादुरापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे रिंग रोड की एंट्री प्वाइंट को देखा एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने रिंग रोड के प्वाइंट 0.67, प्वाइंट 1.67, प्वाइंट 7.20,प्वाइंट 9.345 पर अंडरपास का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कास्टिंग कार्य का जायजा लिया, पिलर आदि पर हनी कांबिंग पाए जाने नाराजगी व्यक्त की एवं पाई गई कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने रिंग रोड का स्लोप निरंतर मेनटेन किए जाने का निर्देश दिया।

इस उपरांत उन्होंने कार्यदाई संस्था एनएच के लैब का निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने लैब में कास्टिंग क्यूब का प्रेशर मशीन से क्षमता परखी एवं स्टॉक रजिस्टर, निर्माण सामग्री के टेस्टिंग रिपोर्ट का अवलोकन किया। 
उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, डीईएसटीओ , तहसीलदार बलरामपुर , एनएच के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

        हिन्दी संवाद रिपोर्टर 
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने