जौनपुर न्यूज़: सुईथाकला ब्लॉक में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती
जौनपुर, शाहगंज: सुईथाकला ब्लॉक में 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। गाँव में आयोजित रैली, माल्यार्पण और सामुदायिक कार्यक्रमों ने बाबा साहेब के विचारों को जीवंत कर दिया। नीले झंडों और उनके चित्रों से सजा गाँव शिक्षा और समानता के संदेश से गूँज उठा।आयोजकों ने कहा, “बाबा साहेब का सपना था कि समाज में हर व्यक्ति को बराबरी का अधिकार मिले। हम उनके विचारों को गाँव में लागू करने का प्रयास कर रहे हैं।” समारोह में शामिल लोगों ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बेहतर स्कूलों, शिक्षकों और सुविधाओं की आवश्यकता पर चर्चा की, ताकि हर बच्चे को शिक्षा का अवसर मिले।जयंती के अवसर पर यह संदेश दिया गया कि यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है पढ़ो, जागो और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाओ। भारतीय संविधान के जनक डॉ. अंबेडकर का जीवन सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनके न्याय और समानता पर आधारित समाज के सपने को साकार करने के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है।कार्यक्रम में विधायक श्री रमेश सिंह (निषाद पार्टी), सुईथाकला ब्लॉक प्रमुख श्री उमेश चंद्र तिवारी, श्री जितेंद्र वर्मा (बाजीगर), श्री रामस्वराथ गौतम (अध्यापक), श्री बुद्धी राम गौतम (जिला पंचायत सदस्य) सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।रिपोर्ट: सौरभ, हिंदी संवाद न्यूज़ जौनपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know