उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम बदलपुर चौखड़िया में स्थित  ब्लॉक संसाधन केन्द्र उतरौला पर शुक्रवार को बाल विकास व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हमारा आंगन हमारे बच्चो के द्वारा उत्सव का कार्य क्रम आयोजन हुआ। को-लोकेटेडआंगनबाड़ी केन्द्र पर स्थित प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय के आंगन बाड़ी कार्यकत्री एवं विद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों के गुणात्मक पर सुधार बल दिया गया। विकास खण्ड के प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच निपुण बच्चे,जिसमें तीन बच्चे आंगबाड़ी से एवं दो बच्चे विद्यालय से पुरस्कृत किया गया। जिनको खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने स्कूल बैग,स्टेशनरी, पेन,पेंसिल व पानी का बोतल देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी व मुख्य सेविका प्रेम लता ने मां सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित  किया। सुपर वाइजर प्रेम लता ने कहा की शासन की मंशा के अनु रूप समस्त आंगन बाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत तीन से छः वर्ष के बच्चों को संस्का रिक एवं गुणात्मक शिक्षा दी जा रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनीता वर्मा ने कहा कि स्कूलों में शैक्षिक माहौ ल को बनाने का उत्तर दायित्व शिक्षकों के कन्धों पर है। पूरे मनो योग से शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर नौनिहालों के भविष्य को सवांरने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इस कार्य क्रम का संचालन ए आर पी मलिक मुनव्वर ने किया। ए आर पी विजय कुमार, विक्रम सिंह,कृष्ण कुमार, नोडल शिक्षक अधि कारी संकुल श्रवण कुमार विमल, काजिम अली अंसारी, राजेश शर्मा,अनिल कुमार निर्मल, विनय कुमार सहित स्कूल के सभी  शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

      हिन्दी संवाद न्यूज से
     असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने