जलालपुर। अंबेडकर नगर। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा जीवत खुरमुल्लीपुर गांव में भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा विगत दिनों जमीनी विवाद में हुई हत्या के आरोप के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी गई। उन्होंने घर पहुंचकर मृतक राजाभोज विश्वकर्मा की पत्नी, तीनों बच्चों, माँ व उसकी बहन से मुलाक़ात कर सांत्वना देते हुए चल रही कानूनी प्रक्रिया की जानकारी ली गई। परिजनों द्वारा प्रशासन के रवैये पर असंतोष जाहिर करने पर एमएलसी द्वारा कोतवाल संतोष कुमार सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर बुलाकर मामले में प्रगति की जानकारी ली गई। परिजनों की फरियाद पर एमएलसी ने पीड़ित की गौशाला में जबरन खड़ी की गई विपक्षी की बाइक तथा घर में रखे कुछ सामानों को वापस विपक्षी के घर में रखवाने तथा पीड़ित के घर पर विपक्षी के नाम पर लगवाए गए विद्युत मीटर को हटवाने की मांग की। इस दौरान एमएलसी द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करते हुए प्रशासन स्तर से भी मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया। विदित हो कि बीते 17 फ़रवरी को उक्त गांव में भोजराज विश्वकर्मा की विपक्षी वीरेंद्र पाठक संग हुई मारपीट में मौत हो गई थी, ज़ब वह चल रहे दीवानी मुकदमे की पैरवी कर घर वापस लौटे थे। इससे पूर्व भी कई बार पीड़ितों द्वारा कोतवाली में शिकायत पत्र देकर करवाई की मांग की गई थी । इस दौरान पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा,नारद विश्वकर्मा, हीरालाल विश्वकर्मा,श्याम सुंदर विश्वकर्मा, नारद,हीरालाल, दिलीप कुमार कैलाश समेत पिछड़ा वर्ग मोर्चा से जुड़े तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा हत्या के मामले में पीड़ित परिवार की मुलाकात...
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know