उतरौला बलरामपुर - नगर पालिका के मोह ल्ला सुभाष नगर में स्थित जामा मस्जिद में बीती शब मौलाना शमशाद हुसैन साहब क़िब्ला नार्वे की ओर से मौलाना सैय्यद अली साहब क़िब्ला और मरहूमीन के इसाले सवाब के सिलसिले एक मजलिसे अज़ा का आयोजन किया गया। मजलिस को मौलाना मोहसिन साहब क़िब्ला प्रिंसिपल वसीक़ा अरबी कालेज फैज़ाबाद ने सम्बोधित किया। मजलिस का आरम्भ तिलावते कलामे पाक से मौलवी इरफ़ान हैदर ने किया, और इस कार्यक्रम का संचालन मौलाना ज़ायर अब्बास साहब क़िब्ला ने किया। मजलिस के उपरान्त अनीस उतरौलवीसलीम बलरामपुरी शुजा उतरौ लवी, अली जाफ़र, अली हसन उतरौलवी ने अपना कलाम पेशकिया
मजलिस को सम्बोधित करते हुए मौलाना ने माहे रमज़ान की फ़ज़ी लत पर बयान करते हुए कहा कि रमज़ान रहम तों बरकतों और क़ुर आन की बहार का महीना है। अल्लाह ने इस महीने को बन्दों के लिए उनके गुनाह की माफ़ी का महीना क़रार दिया है उन्होंने कहा कि वैसे तो आम दिनों में भी किसी नेकी और दान का भी बहुत सवाब है लेकिन रमज़ान में ये सवाब कई गुना बढ़ जाता है। लेहाज़ा हमें अपनी इबादत के साथ साथ ग़रीबों की मदद करनी चाहिए, अन्त में उन्होंने मुल्क की तरक़ क़ी लिए और आपसी भाई चारे को बनाने लिए विशेष दुआ की।
इस अवसर पर मौलाना शमशाद हुसैन नार्वे, मौलाना सिब्ते हैदर, मौलाना मुहम्मद अली, मौलाना ज़ायर अब्बास, मौलाना फ़िदा हुसैन, मौलाना मुस्तफ़ा हुसैन, फ़हमीद रज़ा, जौन जाफ़री, अजमल रिज़ वी, सैय्यद सफ़वान अस्करी, वारिस, फ़रमान, ज़ैन जाफ़री, अम्मार रिज़वी, सहित तमाम लोग मजलिस में उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know