उतरौला बलरामपुर - पीड़ित महिला फूल मती पत्नी कमला प्रसाद घुरसाइत निवासी ग्राम हरकिशन थाना गैडास बुजुर्ग तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर ने एक प्रार्थना पत्र क्षेत्राधिकारी उतरौला को देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गांव के ही मौजूदा ग्राम प्रधान सुरेश व मिठाई लाल पुत्र तिलक लोहार व डाक्टर पुत्र बदलू लोहार सहित एक राय होकर हमें नाली में अंडर टेकिंग पाइप नहीं लगाने देते हैं और विपक्षीगण हमें गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकी भी देते हैं, और कहते हैं कि हम अंडर टेकिंग पाइप नहीं डालने दूंगा अगर तुम प्रधान का पावर देखना चाहती हो तो तुम्हें हम दिखा देता हूं अपने ग्राम सभा में प्रधान जो चाहेंगा वहीं होगा। मैंने कई बार प्रार्थना पत्र थाने पर दिया,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। पहले से मेरा पाइप लगा हुआ था, जिसे गांव के प्रधान ने उखाड़ कर फेंक दिया और प्रशासन भी विपक्षी का पूर्ण रुप से साथ देते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हीं के बल पर विपक्षी का कहना है कि मैं तुम्हारा हाथ पैर तोड़वा दूंगा। मै एक गरीब असहाय महिला होने की वजह से में बहुत दहशत जदा हूं प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर न्याय दिलाए जाने एवं विपक्षी के खिलाफ वैज्ञानिक कार्यवाही करने का नितांत आवश्यक है।


      हिन्दी संवाद न्यूज से
     असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने