बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के नेतृत्व में महाकुम्भ प्रयागराज संगम से लाए गए पवित्र जल को जनपद बलरामपुर में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
आज दिनांक 08.03.2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी से श्रद्धालुओं की अपेक्षानुसार बलरामपुर फायर सर्विस की टीम द्वारा प्रयागराज संगम से लाए गए पवित्र त्रिवेणी के जल को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। पवित्र गंगाजल वितरण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम आदि शक्ति मॉ देवीपाटन मंदिर स्थित सागर में वितरित किया गया। व कुछ हिस्सा झरखण्डी शिव मंदिर परिसर बलरामपुर में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।
जनपद के सभी श्रद्धालु उपस्थित होकर, आदि शक्ति मॉ देवीपाटन मंदिर के महंत श्री मिथिलेश नाथ जी की उपस्थिति में पहले गंगाजल का पूजन-अर्चन किया तथा पुष्प अर्पित कर सभी लोगों द्वारा माॅं गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट की गयी। पूजन-अर्चन के पश्चात सभी आमजन व पुलिस परिवार के लोग, जो किसी कारण महाकुम्भ नहीं जा सके थे, उन सभी के परिवार तथा आम श्रद्धालु उपस्थित होकर, कतारबद्ध तरीके से सभी लोगों ने गंगाजल प्राप्त किया। गंगाजल प्राप्त कर रहे लोगों में अति प्रसन्नता के साथ माॅं गंगा के प्रति सच्ची श्रद्धा और आस्था का भाव था। सभी श्रद्धालुओं द्वारा आस्था और उत्साह से पवित्र जल को प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय ,क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित पुलिस के अन्य अधि.व कर्मचारीगण मौजूद रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know