
औरैया // महाकुंभ प्रयागराज से वापस राजस्थान जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अजीतमल के लालपुर ओवरब्रिज के पास आगे जा रही DCM से टकरा गई, हादसे में DCM ओवरब्रिज के पास पलट गई, वहीं, बस में सवार कई श्रद्धालु घायल हो गए, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल श्रद्धालुओं को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया कानपुर के चौबेपुर थाना के प्रधानपुर गांव निवासी शिवकुमार DCM लेकर कानपुर से एल्युमिनियम पाइप लेकर आगरा जा रहा था, वहीं बस चालक जयपुर निवासी प्रकाश अपने हेल्पर राजकुमार के साथ महाकुंभ से बस में करीब 18 से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर राजस्थान जा रहा था, हाईवे पर लालपुर गांव के पास बस के चालक को झपकी आ जाने से आगे जा रही DCM से बस की भिड़ंत हो गई हादसे में डीसीएम पलट गई वहीं, बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई, राहगीरों का कहना है बड़ा हादसा होने से बच गया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बस में सवार हेल्पर राजस्थान के झुंझुनी श्यामू कला निवासी राजकुमार सिंह और जयपुर के लालपुर अलवर निवासी श्रद्धालु राम सिंह यादव घायल हो गए उन्हें सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सभी सवारियों को रोडवेज बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know