औरैया // बिधूना क्षेत्र के हरचंंदपुर पाता मार्ग पर डेढ़ साल में पीडब्ल्यूडी विभाग ने 38 खर्च कर दिए इसके बाबजूद भी सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं, जगह जगह पर सड़क उखड़ी पड़ी होने के कारण सड़क से गुजरते लोगों के लिए लगातार मुसीबत बने हुए हैं जो बड़े हादसे का कारण बनते है दूसरी समस्या सड़क किनारे जलभराव भी रहता है इससे वाहनों का निकलना काफी मुश्किल भरा रहता है बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव हरचंंदपुर से पाता की दूरी 8.6 किलोमीटर की है इस सड़क पर पीडब्ल्यूडी की ओर से पिछले डेढ़ साल में गड्ढों की पैचिंग एवं मरम्मत के लिए करीब 38 लाख रुपये अभी तक खर्च किए जा चुके हैं, इसके बावजूद इस सड़क पर आज भी गहरे गड्ढे हो रहे हैं गिट्टी लगातर उखड़ रही है जिससे धूल उड़ती रहती है ऐसे में राहगीरों को वाहनों काे सड़क पर निकालने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आसपास के ग्रामीणों को रात में सड़क से छोटे-बड़े वाहनों को निकालने में दिक्कत हो रही है, पीडब्लूडी के जेई मोहम्मद आकिल कुरैशी ने बताया कि बिधूना क्षेत्र को जाने के लिए दिबियापुर व अछल्दा में हाइटगेज लगा था इस कारण ओवरलोड व भारी वाहन इसी सड़क से गुजर रहे हैं ज्यादा लोड पड़ने से सड़क टूट गई है सड़क के दोनों तरफ जलभराव हैं इससे नए गड्ढे हो रहे हैं, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ पानी भरा हुआ है ओवरलोड वाहन अधिक मात्रा में इस मार्ग से निकाले गए हैं मरम्मत कार्य हुआ भी था पहले संज्ञान में आया होता तो इसी वित्तीय वर्ष में सड़क बनवा देते अगले वित्तीय वर्ष में सड़क बनाने काम किया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know