बसंत पंचमी पर्व पर हुआ 51 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार


लखनऊ। बसंत पंचमी के पर्व पर आज यहां श्री सद्गुरु कबीर साहेब वेद वेदांग गुरूकुलम के तत्वावधान में 51 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। श्री सद्गुरु कबीर जागू आश्रम, दसौली बसहा, निकट इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड पर हुये इस संस्कार समारोह में आश्रम के महन्त योगेन्द्र दास साहेब, अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, भाजपा पूर्व विधायक बीकेटी अविनाश त्रिवेदी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, राम तिवारी, जनविकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज तिवारी, दिव्या शुक्ला सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर यज्ञोपवीत संस्कार कराने वाले बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया। यज्ञोपवीत संस्कार के सफल आयोजन की जानकारी देते हुए गुरूकुलम के प्रबन्धक शिवपूजन दीक्षित ने बताया कि गुरूकुलम में अध्ययनरत बालकों सहित 51 लोगों को पहली बार इस यज्ञोपवीत संस्कार का सफल आयोजन किया गया। जिसमें बटुकों के परिवारीजन और करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस सफल आयोजन के बाद गुरूकुल के प्रबन्धक शिव पूजन ने अगले वर्ष और व्यापक स्तर पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराने की घोषणा की।


अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें :-  6393181993

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने