उतरौला बलरामपुर - बदलपुर चौखड़िया में सम्मय माता मन्दिर पर आयोजित शिव मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन हवन पूर्णाहुति आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में पुरुषों और महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। मुख्य शास्त्री गणेश दत्त मिश्र ने बताया कि बीते चार दिन में विभिन्न नदियों से लाए गए जल का पूजन किया गया। गौमाता के विभिन्न वंश के दूध का पूजन,फल का पूजन, अन्नपूर्णा का पूजन व मूर्ति मिलन शोभा यात्रा।आज हवन पूर्णाहुति व बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया है। पंडित गुलाब चन्द शिवकुमार बन बाबा पंडित लाल बहादुर मिश्र पंडित अतुल कुमार मिश्र सहित ग्यारह आचार्य व शास्त्री प्राण प्रतिष्ठा को सम्पन्न करा रहे हैं, प्रधान प्रतिनिधि सुधीर कुमार यादव, संजय कुमार वर्मा, वेद प्रकाश यादव, सुनील कुमार यादव, सुल्लु वर्मा पुजारी वर्मा, अंकित कुमार वर्मा,अमित सनूप सहित भारी संख्या में पुरुष महिलाएं व बच्चे बच्चियां शामिल रही।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know