विधि विधान से पूजा अर्चना कर एंव मेडिकल कैंप का फीता काटा।
अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया अवधी गीत,भजन, नृत्य का पांच-दिवसीय मंचन।
बलरामपुर।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मन्दिर में श्री रामजानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में पांच दिवसीय अवधी भजन,गीत, नृत्य के आयोजन के पश्चात विशाल भंडारे का उद्घाटन देवीपाटन मंदिर के महन्थ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज,सदर विधायक पल्टूराम राम, विधायक राम प्रता वर्मा,हनुमानगढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेन्द्र दास भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। हनुमान गढ़ी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महेन्द्र दास ने बताया कि श्री राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 12 फरवरी से 16 फरवरी तक प्रतिदिन प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महंत विमलकृष्ण दास द्वारा आयोजित किया गया ।
17 फरवरी को विभिन्न प्रकार के आयोजनों पश्चात भंडारे के आयोजन के साथ प्रागण में मेडिकल कैम्प के माध्यम से परीक्षण एंव दवा वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अयोध्या धाम से आए हुए प्रकृति यादव तथा उनके ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहन अवधी गीत,भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महंत गुप्तारघाट अयोध्या विमलकृष्ण दास महराज,भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनूप मिश्रा डब्बू, पवन शुक्ला सहित अन्य सम्मानित गणमान्यजन उपस्थिति रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know