उतरौला बलरामपुर - ग्राम अमया देवरिया में स्थित सोनालिका पैलेस के प्रांगण में हाजी फहमीद रजा रिजवी क्रबलाई के तरफ़ से 19 फरवरी दिन बुधवार की शाम को अहले बैत-ए-अतहार अलै हिस्सलाम का कॉन्फ्रेन्स व फ़ज़ीलते माहे शाबा नुल मुअज़्ज़म का आयो जन किया जाएगा। इस मौके मौलवी इरफान हैदर की तिलावत ए कलाम ए पाक के साथ साथ कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा। इसकी निजामत अज़ीम हल्लौरी करेंगे। मुख्य वक्ता मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास रिज़वी सहित मौलाना फिदा हुसैन, मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना जायर अब्बास के द्वारा यह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। फसाहत जौन पुरी, शुजा उतरौलवी, अली जाफरी, अनीस, अली अब्बास, सफदर, शारिब रिज़वी, अली हसन जफर व अन्य शोअरा ए कराम अपना अपना कलाम पेश करेंगे। आयोजक हाजी फहमीद रज़ा कर्बलाई ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य क्रम में महफिल नज़रे मौला का भी एहतेमाम किया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know