बलरामपुर //
एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में संचालित पंडित बिरजू महाराज कल्चरल क्लब की ओर से मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मेनका ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कल्चरल क्लब के अध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने करते हुए कहा कि रंगोली धार्मिक, सांस्कृतिक आस्थाओं की प्रतीक रही है। इसको आध्यात्मिक प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण अंग माना गया है। रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों और छात्रों को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने, उनकी कलात्मक क्षमताओं को विकसित करने, और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। क्लब की प्रभारी प्रो0 रेखा विश्वकर्मा व समन्वयक डॉ अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए क्लब के गठन के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला। क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश भट्ट ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब के सचिव व सह प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता प्रतिभागियों की कल्पना का आधार तो है ही, नित-नवीन सृजन करने की भावना का प्रतीक भी है।इस प्रकार ये हमारी सांस्कृतिक भावनाओं को साकार करने में महत्त्वपूर्ण साधन माने जाते हैं। हर्ष और प्रसन्नता का प्रतीक रंगोली रंगमयी अभिव्यक्ति है। निर्णायक डॉ वंदना सिंह,मणिका मिश्रा व सीमा पाण्डेय ने एम ए प्रथम वर्ष की मेनका को पहला,बीए 6th सेमेस्टर के सुरेन्द्र को दूसरे तथा बीए 6th सेमेस्टर की शगुन पाठक को तीसरे स्थान के लिए चुना।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know