सादुल्लाहनगर बलरामपुर - खेल व शिक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में सादुल्लाहनगर के द्वारा शमीम युसुफ व कलीम युसुफ के संयोजन में आयोजित अंडर 19 मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में श्रावस्ती भिनगा व रेलवे गोण्डा ने एक एक गोल मार कर एक एक अंक अर्जित किया। दूस रा लीग मैच विमला इण्टर नेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम व मैन स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। विमला इण्टरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम ने लगातार तीन गोल दाग दीया। मैन स्पोर्टिंग की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार विमला इंटरनेशनल स्कूल की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम ने 3-0 से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
सेमीफाइनल मुकाबला श्रावस्ती भिनगा व मैन स्पोर्टिंग फुटबॉल टीम के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा। दोनों टीमों ने एक एक अंक अर्जित किया है दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला विमला इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम व रेलवे गोण्डा के बीच खेला गया। विमला इण्टर नेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम ने 1-0 से मुकाबलाजीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाक्टर सावन कुमार श्रीवास्तव व अजीत कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ए जी हाशमी इण्टर कॉलेज ने फीता काट कर किया। सभी अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया डाक्टर सावन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बहुत सराह नीय है ऐसे आयोजन से युवा खेल की ओर आकर्षित होगा। जिससे समाज व स्वस्थ शरीर का निर्माण होगा। उक्त फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन मे मोहम्मद सुहेल,शोयब खान,मोह म्मद युसुफ,वाजिद अली रायनी,आर्यन सोनी, अलीम,मोहतशि, मुजस्सम,दानिश रंग रेज,अंकित सिंह मूसा युसुफ तौसीफ, अरबाज हिसाम, हमजा, अलक मा अहतशाम आदि लोगों का विशेषयोगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know