उतरौला बलरामपुर-  मोहल्ला रफ़ी नगर में 124 वा तीन दिवसीय सालाना उर्स ए मुक़द्दस पर मंगलवार की सुबह का आयोजन सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन मगरिब के बाद जारी लंगर में भारी संख्या में अकीदत मंदों ने लंगर खाया। ईशा की नमाज के बाद  मोहल्ला रफी नगर में स्थित बाबा हज़रत ख्वाज़ा हसन जैनुल्लाह शाह शफी की दरगाह के सामने एक कव्वाली का शानदार आयोजन हुआ।
मसकनवा के मशहूर कव्वाल किसम त अली, रेतवा गाढ़ा के अकबर अली व असलम जाफराबादी को देखने-सुनने के लिए मौके पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। मशहूर कव्वालों ने अपनी बेहतरीन कव्वालियों से इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मौजूद लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। और साथ ही साथ सभी लोग झूमते हुए नजर आए। कमेटी के सदर महफूज गनी व अन्य सदस्यों ने आयोजन की सारी जिम्मेवारी संभाल रखी थी। इससे पूर्व कमेटी के सदस्यों ने अकीदत मन्दो व कव्वालों ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। देर रात तक चलने वाले इस प्रोग्राम में आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उनकी कव्वालियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहा। सदर महफूज गनी ने बताया कि विभिन्न इलाकों से जायरीन आते हैं। कोई भी इस मज़ार पर सच्चे दिल से अपने लिए मन्नत भी मांगते है तो वह पूरी होती है।उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सूद, शराब और बेहाई सहित तमाम बुरे कामो को छोड़ देना चाहिए। औलिया ए कराम बुजुर्ग गाने दीन के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। इससे दीन व दुनिया में कामयाबी मिलती है। 
कमेटी के सदस्य शहजाद, मसूद अनवर, मंजूर कुरैशी, मसूद अनवर, तफ्ज्जुल हसन, तजम्मुल हसन, जावेद आलम, अयूब हाशमी, मोहम्मद करीम, मोहम्मद अरबाज, साबिर अली, मोहम्मद समीर, आरजू, मैनुद्दीन, रहीमुल हसन, सद्दाम हाशमी सहित भारी संख्या में अकीदत मन्दो ने रब की बारगाह में देश की उन्नती खुश हाली अमन के लिए दुआ मांगी।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने