बलरामपुर पुलिस द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगने व जान-माल की धमकी देने की घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना में शामिल अंतर्जनपदीय दुर्दांत अपराधी हुआ गिरफ्तार।
घटना इस प्रकार से है वादी श्री रामलोटन गुप्ता पुत्र स्व. मिश्री लाल गुप्ता नि. गूमाफातिमाजोत शिवशंकर चौराहा थाना सादुल्ला नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 10.02.2025 को थाना सादुल्लानगर पर इस आशय की सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे व्हाट्सअप नम्बर पर मुझे व मेरे लड़के को जान से मारने की धमकी देते हुये 5,00,000/- ( पांच लाख रुपये) की मांग की गई थी और उसने यह बताया कि जिस लड़की से तुम्हारी लड़के की शादी तय हुई है उसकी फोटो मेरे पास है मैं वायरल कर दूंगा हमारे रुपये न देने पर दिनांक 31.01.2025 की रात्रि को मेरी दुकान की छत पर विस्फोटक पदार्थ फेंक कर डराने व चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना सादुल्लानगर पर दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 10/2025 धारा- 308(5), 351(3), 288 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना सादुल्लानगर पर रंगदारी मांगने की घटना से संबंधित पंजीकृत अभियोग में शीघ्र अनावरण हेतु दिये गये सख्त दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज सिंह थाना सादुल्लानगर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.02.2025 को थाना सादुल्लानगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 10/2025 धारा- 308(5), 351(3), 288 बीएनएस से संबन्धित वांछित अभियुक्त व अन्तर्राज्यीय गिरोह का सक्रीय अपराधी राहुल सिंह पुत्र भगवान सिंह नि. मलेथू कनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या जिसके द्वारा जनमानस मे आंतक एवं भय का माहौल पैदा करने के लिए आपराधिक कृत्यो को अंजाम देने वाले उपरोक्त अभियुक्त को हसनापुर बलरामपुर के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं अपना दबदबा बनाये रखने के लिए लोगों की हत्या व मारपीट करता हूं और भोली भाली लड़कियों से दोस्ती कर लेता हूँ और उनकी शादी तय होने लगती है तो लड़के पक्ष का फोन नंबर लेकर उनको डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांगता हूँ, इस घटना में भी मैने लड़के वालों का मोबाइल नंबर पता करके उनसे व्हाट्सअप पर पांच लाख रुपये मांगे थे । जब इन लोगों ने पैसे मुझे नही दिये तो हमने दिनांक 31.01.2025 की रात्रि में पटाखा बम उनकी दुकान की छत के ऊपर फेंक कर डराने का प्रयास किया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राहुल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम मलेथू कनक थाना बीकापुर जनपद अयोध्या का निवासी है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है
गिरफ्तार करने वाली टीम में वरि. उ. नि. श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उ. नि. श्री अरुण यादव, हे. कां. कैलाश यादव वकां. आशुतोष सिंह का विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
जनपद बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know