बलरामपुर- शासन द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं महिला उत्पीड़न के मामलों में महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य हेतु मा. सदस्य, राज्य महिला आयोग श्रीमती अंजू प्रजापति द्वारा जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई की गई। एवं संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुल 11 मामलों की सुनवाई की गई। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से तत्काल समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इसके उपरांत मा० सदस्य महोदया द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया एवं मरीजों से वार्ता की गई तथा उन्होंने अस्पताल में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था एवं मरीज के बेहतर इलाज का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र कोईलिहा का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know