बलरामपुर- उ. प्र. माटी कला बोर्ड द्वारा विकास खंड बलरामपुर में माटीकला टूल्स किट्स वितरण योजनांतर्गत निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण तथा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान लाभार्थी नीलम प्रजापति, गीता देवी, साबिर अली, बब्लू प्रजापति सहित कुल निःशुल्क 30 विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योेजनान्तर्गत दोना मेंकिंग मशीन एवं पाॅपकार्न मशीन का भी वितरण किया गया।
इस दौरान खादी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की योजनाओं में अधिक स्वरोजगार दिलाये जाने वाले जनपद के 18 ग्राम प्रधानों को भी मा0 विधायक जी द्वारा अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 विधायक जी ने कहा कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के मार्गदर्शन में पात्रों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है एवं कुम्हार/प्रजापति समाज के हित के लिए विभिन्न कल्याणकारी एवं स्वरोजगार योजनाओं का संचालन विशेष तौर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कुम्हार/प्रजापति समाज को आगे ले जाने के लिए कुल्हड़/माटी के बर्तन का प्रचलन प्रारंभ किया, जिससे कुम्हारों की आय का स्रोत बढ़ा एवं प्लास्टिक के बर्तन का चलन कम हुआ है।
इस दौरान सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण एवं लाभार्थी/जनमानस मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know