औरैया // जिलाधिकारी की ऑनलाइन मीटिंग में सोमवार को कई जिला स्तरीय अधिकारी समय से नहीं जुड़े तो जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने देर से जुड़ने वाले सभी अफसरों से जवाब तलब किया अनुपस्थित CDPO का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को ऑनलाइन मीटिंग से विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मीटिंग में CDPO अछल्दा, एरवाकटरा व एमओआईसी एरवाकटरा, बीईओ अजीतमल व एरवाकटरा देर से जुड़े, इस पर उन्होंने संबंधित से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए वहीं, CDPO सहार नदारद रहे, इस पर उन्होंने CDPO का एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए, समीक्षा में जिलाधिकारी ने SDM को क्षेत्र में पड़ने वाले तालाबों की सूची सीडीओ को देने के लिए कहा, ताकि तालाबों व नदियों का जीर्णोद्धार कराया जा सके अन्नपूर्णा भवन, आंगनबाड़ी केंद्र तथा गोआश्रय निर्माण को जल्द पूरा कराने के लिए कहा, मिशन ज्योतिर्गमय के तहत चयनित विद्यालयों की चारदीवारी, फर्नीचर सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी की प्रगति को भी जिलाधिकारी ने तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे किसानों को उनके हक का लाभ समय से मिल सके।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने