थाना उतरौला पुलिस द्वारा क्षेत्र में कुल अवशेष गेहूँ  36.22 कुन्तल, चावल 54.96 कुन्तल व चीनी 0.18 कुन्तल सरकारी खाद्यान का गमन करने पर उचित दर विक्रेता को किया गया गिरफ्तार। 
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी श्री अवधेश राज थाना कोतवाली उतरौला के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली उतरौला पर पंजी. मु.अ.सं. 0152/2024 धारा 3/7 ई.सी. एक्ट थाना को. उतरौला जनपद बलरामपुर से सम्बंधित उचित दर विक्रेता अनूप चन्द्र द्वारा माह अप्रैल 2024 , मई 2024 एवं जून 2024 का कुल अवशेष गेहूँ  36.22 कुन्तल , चावल 54.96 कुन्तल व चीनी 0.18 कुन्तल सरकारी खाद्यान का गमन किया गया है, जो कि खाद्यान्न का उठान एवं आमजन को वितरण भी शासन द्वारा निःशुल्क निर्धारित किया गया था। उचित दर विक्रेता द्वारा बचे हुए सरकारी खाद्यान्न को अपने निजी लाभ लेने के लिए गमन कर लेने के संबन्ध में अन्तर्गत धारा 409 भा.द.वि. के अपराध की श्रेणी में आता है।
   अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 409 भा.द.वि. की बढोत्तरी की गयी है विवेचना के क्रम में अभियुक्त अनूप चन्द्र पुत्र रामअचल निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना को. उतरौला जनपद बलरामपुर को मा. न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार कर्ता टीम में उ.नि  श्री स्वतंत्र कुमार गुप्ता, का.अजय़ विश्वकर्मा। 

      हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
       जनपद बलरामपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने