जनपद महराजगंज आज दिनाँक 27/02/2025 को नौतनवा क्षेत्र के मदरसा सनाउल्लाह एजुकेशन एन्ड टेक्निकल गर्ल्स कॉलेज मुड़िला हसनपुर नौतनवा में इस्लाहे मोआशिरा कॉन्फ्रेंस हुई संपन्न जिसमें तीन बच्चियों का रस्मे दस्तारबंदी अदा की गई,इस मौके पर बाहर से आई हुई आलिमा बुशरा ग्यास खान नूरी व नरगिस फातिमा, करीना नूरी, साहिबा, आदि लोगों नें प्रोग्रम को आखिर तक संभाला, सभी बच्चियों को इल्म (एजुकेशन)पर रोशनी डाली, जहाँ बच्चियों को लोग पढ़ाने से दूर भाग रहे हैँ वहीं पर इन मोअलिमाओ नें अपने तक़रीर में लोगों को प्रभावित किया,
इन तमाम हज़रात के निगरानी में प्रोग्रम हुवा सम्पन्न,
हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद ताहिरुल क़ादरी नेजामी नें एजुकेशन पर बहुत अच्छा वक्तब्य दिया, वहीं पर प्रोग्रम को रौनक बख्शने वाले आलिम, हज़रत हाफ़िज़ कारी गयासुद्दीन खान नूरी प्रिंसिपल गर्ल्स कॉलेज मोगलहा साथ ही साथ हज़रत मौलाना मुफ़्ती अख़लाक़ अहमद अमजदी नें बच्चियों को मुबारक़ बाद पेश किया,
स्वागत सम्मान समारोह,
हाफ़िज़ व कारी खैरुद्दीन अलिमी नें सभी उलमाओ का स्वागत फूल मलाओं से किया,
साथ में, हज़रत मौलाना मोहम्मद इम्तियाज़ व ज़ैनुल आबदीन आदि उलमा उपस्थित रहे,
हज़रत हाफ़िज़ डॉ गुलाम मोहिउद्दीन प्रबंधक मदरसा सनाउल्लाह एजुकेशन गर्ल्स कॉलेज नें प्रोग्राम में आए हुए सभी अतिथियों का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया व मुबारकबाद पेश की
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know