उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत नन्दौरी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सांसद के प्रतिनिधि ने राप्ती नदी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान नदी के तट पर बसे नन्दौरी, भरव लिया, मलमलिया, बांक भवानी का दौरा कर बरसात से पूर्व कटे व कमजोर बंधो को ठीक कराने का निर्देश दिया। सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने बताया कि उतरौला विधान सभा क्षेत्र के राप्ती से प्रभावित गांवों का दौरा सिंचाई विभाग के अधि कारियों के साथ करने का निर्देश क्षेत्रीय सांसद राज्यमंत्री के द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि राप्ती नदी पर कटे कमजोर हो चुके बंधे को सही कराने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही क्षेत्र के अन्य स्थानों को चिन्हित कर बरसात से पूर्व सही कराने को कहा गया है। विधायक प्रतिनिधि शशांक वर्मा ने बताया कि स्थानीय सांसद राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व विधायक राम प्रताप वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से उतरौला विधानसभा क्षेत्र के राप्ती नदी के बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों को बाढ़ की विभीषिका से स्थायी रुप से निजात दिलाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। उसी के क्रम में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए राप्ती नदी के किनारे वाले क्षेत्रों का दौरा कर खतरे वाले स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। जिला प्रतिनिधि कृष्ण कुमार गुप्त ने बताया कि दोनों प्रति निधियों के संयुक्त प्रया स से बाढ़ पीड़ितों को हर वर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से मुक्ति मिलने की आस जाग गई है। इस मौके पर सिंचाई विभाग के एस डी ओ ए के भारती सहायक अभि यंता अशोक भारती मंडल अध्यक्ष बांक भवानी ब्रह्मानंद मौर्य गंगाराम यादव वीरे भारती सुरेश वहाजुद्दीन सबहू खां मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know