बलरामपुर- अनियमित खानपान, प्रोसेस्ड और जंक फूड का सेवन, प्रदूषण और लाइफस्टाइल के कारण पिछले 1 दशक में कैंसर के मामलों में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में वृद्धि देखी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि चार फरवरी को प्रति वर्ष विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है।विश्व कैंसर दिवस का महत्व आम लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करना, कैंसर किन कारणों से फैलता है और कैसे फैलता है, कैंसर के मिथकों को दूर करना और दुनिया भर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर से जुड़े कैम्पेन के बारे में बताना है। वर्ल्ड कैंसर डे के दिन कैंसर का समय पर पता चलने से इसका 100 प्रतिशत इलाज किया जा सकता है, इस बारे में जागरूकता लाना है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस एक खास दिन है। यह लोगों को कैंसर के बारे में शिक्षित करने और इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुट होने का संदेश देता है। इस दिन हम सबको मिलकर कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और इसे रोकने के लिए एक कदम उठाना चाहिए।


     हिन्दी संवाद न्यूज से
       रिपोर्टर वी. संघर्ष
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने