बलरामपुर पुलिस द्वारा 09 जुआरी को किया गिरफ्तार व उनके कब्जे से 116000 रूपये नगद माल फड़ व जामा तलाशी से 27,800 रुपये, एक ताश की गड्डी सील, 52 ताश के पत्ते मय चिट बन्दी, आठ अदद मोबाइल फोन व तीन अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 02.02.2025 को उ. नि. नागेन्द्र सिंह मय हमराहियान पुलिस टीम एकत्रित होकर जुर्म जरायम के सम्बन्ध में आपस में वार्तालाप किया जा रहा था कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम गनवरिया हफीज के बाग के पीछे तस्लीम के सुखे तालाब के किनारे इस्तियाक S/O अब्दुल सकूर के द्वारा बाँस के खम्भे लगाकर व पन्नी से घेरकर लोगो को बुलाकर उनसे नाल लेकर ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगवाकर जुआ करवा रहा है की सूचना पर मौके पर पहुचकर कुल 09 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 1,16,000 रूपये नगद माल फड़ व जामा तलाशी से 27,800 रुपये, एक ताश की गड्डी सील, 52 ताश के पत्ते मय चिट बन्दी, आठ अदद विभिन्न कम्पनी के मोबाइल फोन व तीन अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि. पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारअभियुक्तों में रमजान पुत्र मुस्तफा नि.ग्रा. गनवरिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, अब्दुल रहमान पुत्र उस्मान नि. जोडग्गा पोखरा तुलसीपुर, थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर,
दलजीत पुत्र बलवंत सिंह नि. लाल चौराहा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, महबूब आलम पुत्र मकसूद आलम नि. बैरागीपुरवा तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, महताब पुत्र अब्दुल मन्नान नि. कस्बा गैसड़ी बाजार थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर,
झुर्री पुत्र छोटकऊ नि. ग्रा. विशनापुर खमऊआ थाना को. देहात जनपद बलरामपुर, राजकुमार उर्फ पप्पू पुत्र स्व. लल्लू प्रसाद नि. नई बस्ती तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ,रसीद पुत्र जंग बहादुर खान नि. ग्रा. गनवरिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, इस्तियाक पुत्र अब्दुल सकूर नि. जोडग्गा पोखरा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर।
गिरफ्तार कर्ता टीम में, उ.नि. नागेन्द्र सिंह, उ.नि. रणविजय सिंह, उ.नि. जयन्त्री प्रसाद, उ.नि. कौशल किशोर भार्गव, का. कमलेश गोड, का. मनीष पाण्डेय, का. अमित वर्मा का विशेष योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
जनपद बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know