जनपद बलरामपुर मे सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमनापार्क बलरामपुर मे वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना कर हवन किया गया जिसमें बच्चों की शिक्षा के लिए आधुनिक स्मार्ट टीवी का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर विशिष्ट अतिथि प्रवीण जी विभाग प्रचारक, जिला प्रचारक जितेंद्र सिंह, इंद्रभूषण जायसवाल संरक्षक, डॉक्टर कौशल्या गुप्ता अध्यक्ष, डॉ सतीश सिंह, हरिवंश सिंह उपाध्यक्ष, संजय शर्मा, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी उपाध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद आदि लोगों ने बच्चों का कार्यक्रम का शुभारंभ करके शिक्षा के लिए आधुनिक स्मार्ट क्लास हेतु टीवी का उद्घाटन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सुनील मिश्रा भौतिक विज्ञान एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर ने किया इस पर्व को प्रवेशोत्सव के रूप में भी मनाया गया। इस दौरान कई शिक्षण संस्थाओं में नए बच्चों का प्रवेश कर उनका स्वागत किया गया मुख्यालय स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज में यजमान रहे दिव्य दर्शन तिवारी सह प्रबंधक व श्रीमती झूमा सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं हवन कर आराधना की इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से मां शारदा के चित्र पर फूलों के साथ विभिन्न सामग्री अर्पित करने के साथ ही भजन एवं कीर्तन किए गए सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी के अवसर पर छात्र-छात्राएं पीले वस्त्र पहनकर विद्यालय पहुंचे विद्यालय परिसर में हवन कुंड तैयार कर जौ तिल व घी की आहुतियां डालकर हवन किया गया अंत में सभी छात्रों एवं अभिभावकों का तिलक किया गया जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि वसंत पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी पर्व के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया गया व कहा कि हमारी वैदिक परंपराएं हमें यज्ञ व पूजन अर्चन करवाकर वातावरण को शुद्ध करने हेतु प्रेरित करती हैं छात्र-छात्राओं के बीच इस प्रकार के आयोजनों से अपनी संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ती है कहा कि विद्यालय सदैव अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का निर्वहन करता रहता है अपनी परंपराओं से जुड़ते हैं उन्होंने वसंत पंचमी के महात्म्य को भी सभी के सम्मुख रखा इस मौके पर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी, राघवेंद्र कांन्त सिंह शिवाजी, रामगोपाल गुप्ता,भानु प्रताप तिवारी, सौरभ सिंह नंदकिशोर गुप्ता व प्रधानाचार्य समेत कई शिक्षक एवं छात्र छात्रा काफी संख्या में मौजूद रहे। 

          हिन्दी संवाद न्यूज से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
               बलरामपुर। 
        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने