उतरौला बलरामपुर- 76 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर पालिका में स्थित मोहल्ला गांधी नगर में स्कॉलर एकेडमी इण्टर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वजा रोहण स्कूल के निदेशक मोहम्मद असलम शेर खान व प्रधानाचार्य सीमा सादिया ने किया। राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम करने के बाद खेल प्रतियोगिताओ की शुरुआत की गई।जिस में बैडमिंटन,खो खो, 100 मीटर रेस व अन्य खेल भी शामिल रहे।इस खेल प्रतियोगिता में सी वी रमन सदन पहले स्थान पर आकर पूर्ण रूप से विजेता हासिल की। वही पर एचo जेo भाभा सदन दूसरे तथा जेo सीo बोस सदन तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक असलम शेर खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता का परिचय देते हुए इस गणतंत्र दिवस के मौके पर उतरौला तहसील में स्थित स्कॉलर एकेडमी इण्टर कालेज के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बहुत मनमोहक प्रस्तुति दी गई। और साथ ही साथ अन्तर्सदनीय खेल प्रति योगिता का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीमा सादिया, कार्यक्रम के आयोजक सूरज प्रकाश, लवकुश वर्मा, अहमद मुशाहिद रजा,निशा फातिमा, विजय प्रकाश, सुरेन्द्र पाल ने मिलकर विजय ता छात्र -छात्राओं को मेडल व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know