बलरामपुर - दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल एवं डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा 175 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल, 12 दिव्यांगजन को स्मार्ट केन, 19 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर ,5 दिव्यांगजन को कान की मशीन , 76 दिव्यांगजनों को जोड़ी वैशाखी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मा० विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम ने कहा कि देश के यशस्वी मा०प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए प्रदेश के दिब्यांगजनों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हुए सशक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दिब्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान कर सशक्त किया जा रहा हैं।
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगजनो को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में टीबी मुक्त भारत अभियान भी संचालित है , जिसके टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण के साथ साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त,जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, बृजेंद्र तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know