क्षेत्राधिकारी ललिया द्वारा विकास भवन बलरामपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से ऑपरेशन चेतना, हमारी साझा जिम्मेदारी के संबंध में आयोजित कार्यशाला में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 28.01.2025 को क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री द्वारा विकास भवन बलरामपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड* के सौजन्य से *ऑपरेशन चेतना, हमारी साझा जिम्मेदारी* के संबंध में आयोजित कार्यशाला में दिव्यांग जनों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए सभी को बताया गया कि एईपीएस फ्राड से बचने के लिए हमेशा आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लाक करके रखें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा बताये गये किसी एप को डाउनलोड न करें, साइबर अपराधियो द्वारा स्क्रीनशेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर आपका फोन एक्सेस करके उसका गलत उपयोग किया जा सकता है।
किसी भी दशा में अपना व्यक्तिगत विवरण किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाले विज्ञापनों से खरीदरी में हमेशा सावधान रहें। खरीदारी हमेशा किसी भी ई- कामर्श वेबसाइट की आफिशियल वेबसाइट अथवा अधिकृत एप से ही करें।
सोशल मीडिया एकाउन्ट पर हमेशा टू-स्टेप वेरीफिकेशन आन रखें तथा मजबूत पासवर्ड बनायें।
साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल टोल फ्री नं. 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं अथवा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें अथवा नजदीकी थाने के साइबर सेल पर अथवा जनपदीय साइबर क्राइम थाना पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करें।
*Child pornography and child sexual abuse material (CSAM)*: बच्चो से संबंधित अश्लील वीडियो अपने फोन या कंप्यूटर में रखना या प्रसारित करना।
*बचाव:*
1. किसी को भी अपनी न्यूड फोटो न भेजे।
2. अपने मोबाइल में अपनी न्यूड फोटो न रखे, कई बार आपके फ़ोन में डाउनलोड एप आपके फ़ोटो निकाल लेते हैं।
*Cyber bullying*: साइबर बुलिंग यानि इन्टरनेट के माध्यम से किसी को डराना, धमकाना या धौंसिया कर भयभीत करने की कोशिश करना
*बचाव*:
1. किसी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे।
2. यदि कोई बार-बार आपको अनचाहा मैसेज या कमेंट करता है तो उसकी शिकायत करें।
*Cyber stalking*: साइबर स्टॉकिंग, साइबरबुलिंग का हीं गंभीर रुप है. साइबर स्टॉकिंग एक क्रिमिनल अपराध है. सोशल मीडिया पर किसी को स्टॉक करना, उन्हें ट्रोल करना और धमकी भरे कमेंट भेजना साइबर स्टॉकिंग के अंतर्गत आता है
बचाव
1. अपनी पर्सनल फ़ोटो किसी को किसी भी दशा में न भेजे नही तो आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।
2. साइबर बदमाशी के संदेशों को न पढ़ें और उन्हें ब्लॉक करें.
3. यदि कोई बार बार आपको परेशान कर रहा है तो उसकी शिकायत पुलिस में करे।
*Cyber Grooming*:
साइबर ग्रूमिंग एक तरह का साइबर अपराध है, जिसमें कोई वयस्क किसी बच्चे से ऑनलाइन दोस्ती करता है और उससे यौन शोषण करता है. साइबर ग्रूमिंग के ज़रिए अपराधी बच्चे से भावनात्मक संबंध बनाते हैं और उससे अंतरंग और निजी जानकारी हासिल करते हैं
*बचाव*
1. सोशल मीडिया पर बहुत बार एडल्ट लोग अपनी प्रोफाइल में बच्चों की फ़ोटो लगाकर अपने आपको शेम उम्र का दिखाया जाता है, इसलिए अनजान लोगों पर भरोसा न करे।
2. किसी भी दशा में किसी के साथ अनैतिक फ़ोटो व वीडियो न भेजे नही तो आपको ब्लैकमेल किया जाएगा।
*Online job fraud*: इस तरह के साइबर अपराधों में साइबर अपराधी आमजन को जॉब दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते हैं।
बचाव
1. नौकरी से संबंधित विज्ञापन सोशल मीडिया या तमाम फर्जी वेबसाइट पर उपलब्ध है, ऐसे किसी भी आफर के लिए जांच पड़ताल अवश्य करें।
2. सोशल मीडिया पर नौकरी से संबंधित विज्ञापनों के चक्कर मे न पड़े
*Online sextortion*: सेक्सटॉर्शन में साइबर अपराधी महिला पुरुष को वीडियो कॉल कर बात करते करते न्यूड वीडियो कॉल के लिए उकसाते हैं, फिर जब कोई न्यूड वीडियो कॉल करता है तो उसका स्क्रीन रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करते है।
*Vishing* विशिंग में, घोटालेबाज़ खुद को किसी वैध संस्था का प्रतिनिधि बताते हैं. फिर किसी तरह से बैंक से संबंधित जानकारी लेकर खाते से रुपये निकल लेते हैं।
बचाव: किसी अनजान व्यक्ति से बैंक डिटेल साझा न करें।
*Sexting*: मोबाइल या किसी दूसरे डिजिटल डिवाइस पर यौन संदेश, तस्वीरें, या वीडियो भेजना या पाना।
इस दौरान *कम्प्यूटर ऑपरेटर जगप्रसाद साइबर थाना, आरक्षी अनिल कुमार साइबर थाना* व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी.संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know