औरैया // महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कलक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। विद्युत विजिलेंस के अधिकारियों को बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए बैठक में खाद व बीज किसानों को पात्रता के अनुरूप उपलब्ध कराने को कहा, महिला समूहों की ओर से किए जा रहे कार्यों के संबंध में समूहों की आमदनी बढ़ाई जाने के लिए ट्रेडिंग आदि का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए, अयाना व बिधूना क्षेत्र में अध्यापकों की विद्यालय में उपस्थिति न रहने जैसी शिकायतों पर बीएसए को अपने स्तर से आकस्मिक निरीक्षण करने को निर्देश दिए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, इस दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को संविधान दिवस की प्रस्तावना का पाठन व मूल कर्तव्यों की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने 10 सफाई कर्मचारियों को माला पहनकर व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया, बैठक में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र पाल सिंह, सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने