उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज मोगलहा, लालाइन पैसिया में
राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण वक़्फ़ एवं हज उत्तर प्रदेश सरकार, दानिश आज़ाद अंसारी का आगमन कल, महराजगंज जनपद में प्रथम आगमन पर अकबर एनर्जी स्टेशन (पेट्रोल पम्प) व जामेअतुस्सालेहात गर्ल्स कॉलेज का उद्घाटन इनके द्वारा किया जायेगा,शिलान्यास के मुख्य अथिति के रूप में दानिश आजाद अंसारी का आगमन कल होगा, इनके स्वागत में ज़ोरो शोर पर तैयरिया चल रही है, अकबर एनर्जी के संस्थापक मोहम्मद कमरुद्दीन खान, प्रबंधक,जामेअतुस्सालेहात गर्ल्स कॉलेज, मोगलहा नें बताया कि कल दिनाँक 28/11/2024 को सुबह 10 बजे मंत्री जी का आगमन होगा,साथ ही साथ नौतनवा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी उनके स्वागत में में लगे हुवे हैँ,नौतनवा तहसील व जनपद महराजगंज में लोगों में काफ़ी हर्ष देखने को मिल रहा है, लोग बहुत उत्साहित हैं,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know